➤ दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
➤ टकराते ही हुआ जोरदार धमाका, मौके पर उठा घना काला धुआं
➤ पायलट सुरक्षित इजेक्ट हुआ या नहीं—इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं
दुबई, 21 नवंबर: दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर भारतीय स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस प्रदर्शन के दौरान हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय समय के मुताबिक 2:10 बजे तेजस अपनी डेमो फ्लाइट के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और जमीन से टकराते ही जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के तुरंत बाद घना काला धुआं आसमान में फैल गया और पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें चंद मिनटों में मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट समय रहते विमान से इजेक्ट कर पाए या नहीं।
हादसे के बाद एयर शो मैनेजमेंट ने दुर्घटना स्थल को पूरी तरह सील कर दिया है और सभी उड़ान संबंधी कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। जांच एजेंसियां हादसे की वजहों का पता लगाने में जुट गई हैं।
यह एयर शो दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष इसकी थीम है — “द फ्यूचर इज हियर”। इस आयोजन में दुनियाभर के 115 देशों के प्रतिनिधि और 200 से अधिक विमान हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें तेजस भी चर्चा का प्रमुख केंद्र था।
तेजस भारत में विकसित 4.5 जनरेशन का अत्याधुनिक हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिजाइन और निर्मित किया है। यह सुपरसोनिक गति, आधुनिक हथियार प्रणाली, उन्नत एवियोनिक्स और उच्च गतिशीलता के लिए जाना जाता है।



