बारिश और बर्फबारी का दौर खत्म होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश के पहाड़ तपने लगे हैं। आलम यह कि अब कई पहाड़ी इलाकों में भी लोगों के पसीने छुटने लगे हैं। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.7, बिलासपुर में 31.8, कांगड़ा में 31.4, सुंदरनगर में 31.2, हमीरपुर में 31.0, चंबा-भुंतर में 29.6, नाहन में 27.9, सोलन में 27.5, शिमला में 22.4, धर्मशाला में 22.2, कल्पा में 20.6, डलहौजी में 17.3 और केलांग में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। उधर, सोमवार रात को शिमला में अधिकतम तापमान 12.2, सुंदरनगर में 11.3, धर्मशाला में 13.6, ऊना में 14.4, नाहन में 9.1, सोलन-चंबा में 11.0, कांगड़ा-हमीरपुर में 14.0, मंडी में 13.8, बिलासपुर में 13.6, मनाली में 4.6, कल्पा मे 3.4 और केलांग में 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।