Follow Us:

10वीं के प‍रीक्षा परिणाम पर लगी अस्थायी समय के लिए रोक, जानें क्या है वजह

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम पर रोक लग गई है। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम अस्थायी समय के लिए स्थगित कर दिया है। अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज परणाम घोषित नहीं करेगा। हाई कोर्ट में किसी ने अंक सूची तैयार करने के प्रारूप को लेकर याचिका दायर की है। उस कारण शिक्षा बोर्ड ने परिणाम को लेकर कोर्ट के आदेशों के अनुसार अस्थायी समय के लिए स्थगित किया है। 

दरअसल, शिक्ष बोर्ड की ओर से दसवीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सात मानदंड तय किए थे। इसके तहत नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेस्मेंट, फर्स्‍ट व सैकेंड टर्म एग्जाम, प्री-बोर्ड व हिंदी का पेपर जो बोर्ड की ओर से ले लिया गया है, उसका मूल्यांकन करवाने के बाद आकलन कर विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। इसी आधार पर शिक्षा बोर्ड मे‍रिट सूची भी जारी करने की तैयारी में था। लेकिन मामला कोर्ट में पहुंच गया व ऐन मौके पर शिक्षा बोर्ड को परीक्षा परिणाम पर रोक लगानी पड़ी।