Follow Us:

हिमाचल के 3 शहरों में पारा शून्य से 5.5 डिग्री नीचे

पीं. चंद |

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा और कई हिस्सों में पारा लुढ़क कर शून्य से नीचे पहुंच गया है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। कबायली भागों में पारा जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति जिले का केलंग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त किनौर जिले के कल्पा में माइनस तीन डिग्री और पर्यटन स्थल मनाली में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

भीषण सर्दी से इन क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कबायली भागों में बहने वाले नाले और झरने बर्फ में जमना शुरू हो गए हैं। रोहतांग सहित लाहौल-स्पीति, किनौर और मनाली की पहाड़ियों पर बीते तीन-चार दिनों में व्यापक हिमपात हुआ है। हालांकि रविवार रात से यहां बर्फबारी का सिलसिला रुका हुआ है और सोमवार को यहां दिन की शुरुआत बादलों के बीच हल्की धूप के साथ हुई है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घण्टों के दौरान मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई है। निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव अब खत्म हो गया है और 26 नवम्बर तक राज्य में कहीं भी बारिश-बर्फबारी नहीं होगी।