भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के काम को गति देने के लिए पहाड़पुर से मैहला तक तीन बड़ी टनलों के करीब 600 करोड़ रुपये के टेंडर रेल विभाग ने जारी कर दिये हैं। अब जल्द ही इन टनलों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 6753.42 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना के 20 किलोमीटर तक का कार्य चल रही है। 7 में से 6 सुरंगों का का काम पूरा हो चुका है।
सोमवार को रेल लाइन के कार्यों की समीक्षा के लिए बचत भवन में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में भूमि अधिग्रहण के से जुड़े मामलों में 28 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। राजस्व अधिकारियों को पंकज राय ने 52 से 63 किलोमीटर क्षेत्र तक की सभी औपचारिकताएं और भूमि अधिग्रहण के लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश भी दिए।
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन में 26 बड़े और छोटे पुल, 20 टनलें बनाई जाएंगी और उम्मीद है कि इसका कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा।