Mandi mosque dispute: हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद विवाद को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। हिंदू संगठनों ने मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के आदेशों के बावजूद कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। TCP सचिव द्वारा स्टे ऑर्डर जारी किए जाने से नाराज संगठन मस्जिद को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।
13 सितंबर को नगर निगम आयुक्त मंडी ने मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने TCP सचिव के पास अपील की, जिसके बाद स्टे ऑर्डर जारी किया गया। मुस्लिम पक्ष ने अदालत में दावा किया कि 2013 में बारिश के कारण मस्जिद का मुख्य हिस्सा गिर गया था, जिसे 2023 में दोबारा बनाया गया।
हिंदू संगठनों ने मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे हटाने की मांग की है। उनका दावा है कि मस्जिद के नीचे हिंदुओं का देवस्थल था। 1280 खसरा नंबर पर खुदाई करने और सच्चाई सामने लाने की मांग भी उठाई गई है। संगठनों ने “छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति” का गठन कर आंदोलन तेज कर दिया है।
हिंदू संगठन अब तक तीन बार प्रदर्शन कर चुके हैं। 10 सितंबर को नगर निगम कार्यालय के बाहर, 13 सितंबर को मस्जिद की ओर कूच के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका था। 28 सितंबर को भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया।
नगर निगम ने मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के आदेश दिए थे। इसके बाद मस्जिद की बिजली और पानी की आपूर्ति भी काट दी गई थी। हालांकि, TCP सचिव द्वारा स्टे जारी होने के कारण कार्रवाई रुकी हुई है।
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद 1936 से इसी जगह पर स्थित है और राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन “अहले इस्लाम” के नाम से दर्ज है। उनका दावा है कि मस्जिद के निर्माण में कोई अवैधता नहीं है और TCP सचिव ने रिकॉर्ड तलब कर जांच जारी रखी है।
कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट में पाया गया कि रोट स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुपयुक्त…
Mandi Citizens' Council demands: मंडी नागरिक संघर्ष काउंसिल के कन्वीनर वाई पी कपूर की अध्यक्षता…
Chamba road accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भरमौर-गरिमा मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क…
Himachal Bhawan Attachment: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की संपत्ति को अटैच…
Lahaul-Spiti Snow Travel Advisory: लाहौल और स्पीति जिले में ठंड के कारण बर्फ जमने से…
मेष (Aries): कोई अप्रत्याशित व्यक्ति आपके जीवन में आएगा और आपको सुखद आश्चर्य देगा। इस…