आतंकी कनेक्शन से कसोल के बाद अब कुल्लू में भी पुलिस की हलचल बढ़ने लगी है। पुलिस की टीमों ने पर्यटन नगरी मनाली में डेरा डाल लिया है और हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जंगल, रोड, गेस्ट हाउस समेत अन्य जगहों पर सीआईडी की स्पेशल यूनिट और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार चौकसी पर हैं।
वहीं, क्रिसमस और न्यू इयर ईव को लेकर भी पर्यटन नगरी में टूरिस्ट बढ़ने लगा है। लिहाजा, यूपी के प्रतापगढ़ से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के कसोल कनेक्शन को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। लेकिन, पुलिस कुल्लू, मनाली और बाकी टूरिस्ट जगहों पर खास तौर पर सक्रियता दिखा रही है।
कसोल में इजरायली नागरिकों की संख्या बेहद कम बताई जा रही है, बावजूद टीमें चौकसी बरती रही हैं और एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सीआईडी की स्पेशल यूनिट और पुलिस टीम ओल्ड मनाली एरिया में छानबीन कर रही है।