पश्चिमी हिमालय में पुरातात्विक अन्वेषण विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार हमीरपुर ज़िला के नेरी स्थित ठाकुर जगदेव चंद स्मृति संस्थान में 15 फ़रवरी से आरम्भ होगा। कार्यक्रम ठाकुर जगदेव चंद स्मृति संस्थान नेरी भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होगा। राष्ट्रीय परिसंवाद का शुभारम्भ राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सेमीनार में 75 से अधिक विद्वान और शोधार्थी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 फ़रवरी को सांसद अनुराग ठाकुर समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे । उन्होंने बताया कि 16 फ़रवरी को ही हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा शोध संस्थान के संस्थापक ठाकुर राम सिंह का राज्यस्तरीय जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस मौक़े पर ठाकुर राम सिंह युवा इतिहासकार पुरस्कार सम्मान और डाक्टर एमएस अहलुवालिया स्मृति इतिहास सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा ।