हमीरपुर शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की है। जिले के तहसीलदार मित्रदेव मोहतल की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले में गांधी चौक से लेकर सब्जी मंडी और भोटा चौक तक चलाया गया। अभियान में दर्जनों दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे गए सामान को जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई में गांधी चौक से शुरू किया गया यह अभियान तहसील मार्केट तक चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का सामान सड़कों और नालियों से हटाया गया है।
तहसीलदार ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायतें उन्हें रोजाना मिल रही थीं। इस पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब यह अभियान शहर में नियमित तौर पर चलाया जाएगा।