Follow Us:

आखिरकार शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच

|

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच आखीर कार लंबे समय के इंतजार के बाद शुरू हो ही गया है। एशिया के एक मात्र प्राकृतिक आइस रिंक पर गुरुवार को सीजन का पहला स्केटिंग सेशन हुआ। सुबह आठ बजे के करीब स्केर्ट्स ने शीशे पर फिसलने के रोमांच का आनंद लिया।

रिंक के आयोजक मनप्रीत सिंह ने बताया कि 1920 में बने आइस स्केटिंग रिंक ने 100 साल पूरे कर लिए हैं और तब से लेकर यहां स्केटिंग होती आई है। आज से स्केटिंग सेशन की शुरुआत हो गयी है। यहां पर हर वर्ष साढ़े तीन सौ के करीब बच्चे भाग लेते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं।

वहीं, पहले दिन बच्चों में भी स्केटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह हर वर्ष यहां स्केटिंग का आनंद लेते हैं। लंबे इंतजार के बाद स्केटिंग शुरू हुई है जिसका वह आनंद उठा रहे हैं।