Follow Us:

चबूतरा में चमत्कार-खुदाई में निकली बाबा बालक नाथ की प्राचीन मूर्तियां और धुना

कमल |

हमीरपुर के सुजानपुर में चबूतरा की खुदाई के दौरान प्राचीन देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली हैं। सुलूही गांव में मूर्तियों के साथ खुदाई के दौरान प्राचीन धुना विभूतियां भी पाई गई हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

खुदाई में निकली इन प्राचीन मूर्तियों को ग्रामीणों ने अपने सहयोग से सहेजते हुए इनका कायाकल्प भी किया है और मंदिर निर्माण कार्य शुरू करवाया है। गांव के लोगों ने मंदिर कमेटी का भी गठन किया है। गांव में रोजाना दर्जनों लोग इन प्राचीन मूर्तियों को देखने पहुंच रहे हैं।

कमेटी प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि दो महीने पहले ही पंचायत चबूतरा के सुलूही गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। खुदाई में निकली मूर्तियों में बाबा बालक नाथ, हनुमान और गणपति भगवान की प्रतिमाएं शामिल हैं।