सुमदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फसें हुए 205 लोगों को अपने कैंप में रेस्क्यू किया । यह सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर देर शाम को फंसे हुए थे। सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों अपने कैंप में रुकवाया। यहां पर अलग अलग कैंप में लोगों को ठहराया गया। लोगों को सेना ने खाने और मेडिकल कैंप की सुविधा दी गई। लोगों ने भारतीय सेना के विशेष आभार किया।
कर्नल नितिन मित्तल डोगरा स्काउट ने बताया कि हमारे पास कुल 205 लोग थे जिन्हें रात भर ठहराया गया था। इनके खाने पीने और रहने की पूरी व्यवस्था को गई थी। हम ने लोगों को आगे जाने से मना किया था कि जब तक रास्ता नहीं खुलता तब तक आगे न जाएं । लोगों ने हमारे निर्देशों का पालन किया। जो लोग हमारे पास रुके थे उनमें से कई लोगों ने अपने अपने परिजनों से वायरलेस के माध्यम से बातचीत भी करवाई।