<p>हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में अब भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। हालात ऐसे हैं कि यदि गांव में बिजली गुल हो जाए, तो लोगों को खुद ही विभाग के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला सोलन उपमंडल राजगढ़ से सामने आया है। जहां ग्रामीणों को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ खड़ी चढ़ाई में करीब 4 क्विंटल वज़न का ट्रांसफार्मर ढोना पड़ा।</p>
<p>शिलांजी और राणाघाट पंचायतों में बंटा टीरटेलटू गांव के ग्रामीणों को बारिश के बीच में ही फिसलन भरी पगडंडियों पर करीब 4 किलोमीटर ट्रांसफार्मर को कंधों पर उठाकर गंतव्य तक पहुंचाया। गांव के लिए आज तक सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।</p>
<p>ग्रामीणों के इस साहस का वीडियो स्थानीय युवक ने बनाते हुए सरकार के दावों की पोल खोली है। युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस वीडियो को देखकर खुद इस बात का अंदाजा लगाएं के हालात किस तरह के हैं। युवक ने आरोप लगाया कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।</p>
<p>बता दें कि जिस चोटी पर यह गांव बसा हुआ है, वहां पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। युवक का कहना था कि ट्रांसफार्मर को ढोने के दौरान खतरनाक पगडंडियां जोखिमपूर्ण भी थी। अगर रास्ते में किसी भी एक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ता तो कोई अनहोनी हो सकती थी। </p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(3959).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…