हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में छात्र गुटों की आपसी मारपीट में हुई पत्थरबाजी व तलवारबाजी से कई छात्र लहूलुहान हुये हैं। हिंसक झड़प और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने 17 छात्रों को हिरास्त में लिया है। पिछले तीन दिनों से चली आ रही छात्र संगठनों की लड़ाई थमती नजर नहीं आ रही थी। बढ़ते तनाव को देखते हुये कैंपस में कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच हुआ था झगड़ा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विवि इकाई ने विवि छात्रावास में हुई हिंसा की घटना के लिए एसएफआई का जिम्मेदार ठहराया है। एबीवीपी की प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर ने कहा कि एसएफआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने नशे में धुत होकर समरहिल चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज किया। फिर देर शाम को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हथियारों के साथ छात्रावास में हमला बोल दिया।
पुलिस की तैनाती के बावजूद विवि में छात्र गुटों के बीच झड़प और मारपीट की घटना हुई। समरहिल चौक पर कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और उसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई। घटना के समय क्यूआरटी, पुलिस बल छात्रावासों की ओर जा रहे थे, जिसका लाभ उठाकर कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया।