अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए ऊना के जवान अनिल जसवाल का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव सरोह पहुंचेगा। हिमाचल के इस वीर जवान की शहादत पर सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संबेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल कुमार जसवाल ने आतंकियों के साथ लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुख की इस घड़ी में हम सब शहीद के परिवार के साथ हैं। साथ ही उन्होंने शहीद जवान के परिवार के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की भी बात कही है।
बता दें कि अनिल जसवाल 6 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और जैक रायफल में सिपाही थे। अनिल शादीशुदा थे और जनवरी महीने में उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। बताया जा रहा है शहीद अनिल कुमार 2 सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे और दो दिन पहले उनका जन्मदिन था। उनकी शहादत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। अनिल की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका पांच माह का बच्चा है।