मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा मार्च, 2020 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। इस परीक्षा में 104323 नियमित विद्यार्थियों ने भाग लिया और 68.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्राओं को भी बधाई दी है और कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले 37 विद्यार्थियों में 23 छात्राएं शामिल हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है और वे भविष्य में और कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ मेहनत करें ताकि अगली बार उनका प्रदर्शन शानदार रहे।