पांवटा साहिब में इन दिनों चिल्ड्रन पार्क नगर परिषद की अनदेखी के कारण बदहाली के आंसू बहा रहा है। यहां पर गंदगी और पेड़ों के पत्ते गिरने से यहां की सुंदरता बहुत कम हो चुकी है। कभी यहां पर हरे-भरे पेड़-पौधे नजर आते थे। शहर के कई छोटे बच्चे यहां पर झूला झूलने और खेलने के लिए पहुंचते थे। इतना ही नहीं शहर के बुजुर्ग भी यहां पर काफी समय अपना शाम के समय बिताते थे। पर आजकल यहां की हालत खराब होने से यहां पर इक्का-दुक्का ही लोग नजर आते हैं।
हालांकि काफी समय बाद अब नगर परिषद की नींद जाग चुकी है। आज नगर परिषद के अधिकारी एसएस नेगी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और चिल्ड्रन पार्क की समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी ली।
नगर परिषद नवीन शर्मा ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क दोबारा से हरा-भरा और सुंदर बनाया जाएगा यहां पर बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि यहां पर छोटे बच्चे यहां पर घूमने आ सकें। इसके अलावा यहां पर बुजुर्गों और युवाओं के लिए भी नया सुझाओ के बारे में बातचीत की गई है
एसएस नेगी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वहां की कमियों को पूरा करने का आश्वासन दिया है पेड़ों से जो पत्ते गिर रहे हैं इन गिरते हुए पत्तों के लिए टैंक का निर्माण हो रहा है जिसमें इन पतों को इकट्ठा करके जलाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए झूले की रिपेयर सही ढंग से करवाई जाएगी