प्रसिद्ध कुल्लू के दशहरा पर्व की रथ यात्रा को सिर्फ सात दिन बचे हैं। लेकिन रथ मैदान की हालत काफी खराब है। रथ मैदान में चारों तरफ बड़े-बड़े गड्डे पड़े हुए हैं और न तो दशहरा कमेटी को चिंता है और न ही प्रशासन और नगर परिषद को। वेशक दशहरा पर्व सीमित रूप से हो रहा हो और सिर्फ सात देवी-देवता ही रघुनाथ की रथयात्रा में भाग ले रहे हो लेकिन रथ तो वही है जिसमें रघुनाथ लंका दहन के लिए सवार होकर जाएंगे। इस बार किसी को भी दशहरा पर्व की परंपराओं की कोई चिंता नहीं है।
भगवान रघुनाथ के प्रमुख छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी इस बात को लेकर चिंतित और खफा है। महेश्वर सिंह का कहना है कि इस मैदान की दशा खराब कर दी गई है और इसकी देख-रेख शुरू से ही होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र मैदान की हालत को सुधारा जाए ताकि रथयात्रा में कोई रुकावट न हो।