साहित्य, फिल्म और राजनीति की दुनिया के दिग्गज 6 अक्तूबर को शिमला के कसौली में जुटेंगे और तीन दिन तक देश का हर हाल अपने शब्दों से बयां करेंगे। यह कार्यक्रम लेखक खुशवंत सिंह की याद में मनाए जाने वाले लिट फेस्ट का पर आयोजित होगा। लिट फेस्ट में इस बार अभिनय और राजनीति का संगम भी देखने को मिलेगा।
हर साल की तरह इस साल भी कसौली में पहुंचने वाली इन नामी हस्तियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। लिट फेस्ट में आने वाले ज्यादातर चेहरों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। फिलहाल अनुपम खेर, शत्रुघ्न सिन्हा, शोभा डे, आशा पारेख, सागरिका घोष, राजदीप सिंह व राहुल बोस के नाम तय हो गए हैं, बाकी नामों पर अभी मंथन चल रहा है। लिट फेस्ट के उद्घाटन मौके पर जाने-माने अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ अरुण शौरी मौजूद रहेंगे।