हिमाचल प्रदेश की सोलन सब्जी मंडी में टमाटर ने शतक लगा दिया है. सोमवार यानि पिछले कल पहली बार अभिरंग किस्म का टमाटर 108 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिका. सोलन के साथ लगते सोलन के साथ लगते फशकना गांव के किसान सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को अभिरंग किस्म का 25 किलो टमाटर का एक क्रेट 2,700 रुपये में बेचा.
वहीं, आज भी सोलन सब्जी मंडी में टमाटर प्रति क्रेट 2551 बिका है. इसी के साथ फूलगोभी का दाम 120 रुपए प्रतिकिलो रहा हैं.
सब्जियों के दाम में एक हफ्ते में हुई बढ़ोतरी
सब्जी एक हफ्ता पहले एक हफ्ता बाद दाम
टमाटर 50 100 रुपये प्रतिकिलो
फूल गोभी 50 120 रुपये प्रतिकिलो
मटर 30 50 रुपये प्रतिकिलो
बीन 30 50 रुपये प्रतिकिलो
करेला 30 60 रुपये प्रतिकिलो
भिंडी 30 60 रुपये प्रतिकिलो
बैंगन 40 60 रुपये प्रतिकिलो