भाई बहन के पवित्र त्यौहार भाई दूज को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया। लेकिन भाई को आज के दिन छूटी न होने से बहनों को खासा मलाल भी देखने को मिला। महिलाओं ने बताया कि सरकार ने बहनों को आज के दिन की छूटी दी है। लेकिन भाइयों को आज के दिन भी कार्यालय जाना पड़ता है। जिससे आज के दिन के इस त्यौहार को मनाने का खुशी थोड़ी अधूरी रह जाती है। इसलिए सरकार को आज के दिन भाइयों को भी छूटी होनी चाहिए। महिलाओं ने देश की रक्षा में तैनात फौजियों को भी भाई दूज की बधाई दी।
वंही, महिलाओं को भाई दूज के त्यौहार पर एचआरटीसी की तरफ से प्रदेश भर में बसों में मुफ्त सफर की सुविधा भी प्रदान की गई जिसका महिलाओं ने खूब लाभ उठाया और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का आभार भी जताया। एचआरटीसी हेडक्वार्टर शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज सिंगल ने बताया कि आज के दिन महिलाओं को बसों में सुबह सूर्योदय से शाम सूर्यास्त होने तक मुफ्त सफर की सुविधा दी जा रही है।