डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संघ्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा मचाएंगे धमाल। प्रथम सांसकृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत 20 मार्च शाम 5 बजे से लूहणू मैदान में होगी। कार्यक्रम का आगाज- नमन वीरों को- फिट आफ फायर ग्रुप सुन्दरनगर द्वारा प्रस्तुती विशेष आकर्षण से होगा। पहाड़ी लोक नृत्यों की श्रृंखला में सिरमौर के चुड़ेश्वर कला मंच द्वारा पारंपरिक प्रस्तुती, जीतू सांख्यान और राखी गौतम अपनी आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। स्टार डांस अकादमी बिलासपुर की मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रथम रात्री को यादगार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी।
डीसी ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में अपनी लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए और कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच उपलब्ध करवाने का भरपूर प्रयास किया गया है। इस श्रृंखला में रमेश कुमार, प्रिंस म्युजिकल ग्रुप झंडुता, लोक गायक प्रकाश चंद शर्मा, सुरेश शर्मा, आराध्या जोशी, रमेश कुमार बैहरन, प्रत्युष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा के अतिरिक्त आशिफ और सुंदर सिंह एंड ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगें। इसके अतिरिक्त नारकंडा शिमला से रमेश कटोच, सुन्दरनगर से अनिल कुमार, हमीरपुर से हंसराज, और कांगड़ा की लोक गायिका निम्मो चौधरी अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगें।