Follow Us:

देश के पहले मतदाता ने ली ‘मिशन रीव’ की सदस्यता

नवनीत बत्ता |

एकीकृत ग्रामीण विकास के राष्ट्रीय मिशन रीव में  ग्रामीण विकास एवं आमजन उत्थान के तहत आज उस समय एक ऐतिहासिक कदम जुड़ गया जब भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने किन्नौर में मिशन रीव की सदस्यता ग्रहण की। मिशन के जिला किन्नौर के कोऑर्डिनेटर विशाल नेगी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा उनकी सदस्यता करवाई गई।

मिशन रीव के तहत सदस्यता अभियान पूरे हिमाचल में चलाया जा रहा है और इसकी सदस्यता लेने वाले नागरिक को संस्थान के द्वारा आम सुविधाओं को उनके घर तक पहुंचाया जाता है।

मिशन रीव के संस्थापक डॉ. एल सी शर्मा ने बताया कि श्याम शरण नेगी ने इस मिशन की प्रशंसा की। नेगी ने कहा कि अभी भी गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है और प्रशासन की तरफ से गांव के विकास के लिए कोई सशक्त कदम नहीं उठाया गया है। लेकिन अब मिशन रीव से इस गांव की उम्मीदें बंधी हैं और सभी गांववासियों को इससे जुड़ना चाहिए।