Follow Us:

सरकारी डिपो में उपभोक्ताओं को बेच दी ‘फंगस’ लगी चने की दाल

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

महंगाई के इस आलम में प्रदेश की जयराम सरकार जहां राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी ओर उपभोक्ताओं को इस बार ख़राब दालें मिलने का मामला सामने आया है। बिलासपुर जिला के नैनादेवी हल्के स्थित जामली सबडिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी चने की दाल वितरित की गयी। जिसे उपभोक्ताओं में नाराजगी का आलम देखने को मिला।

गौतरतलब है की डिपो के जरिये उपभोक्ताओं को 35 रूपए प्रति किलो चने की दाल वितरित की जाती है। मगर उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए इस बार फंगस लगी दाल ही डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित कर दी। जिसके चलते आने वाले समय में खराब दाल के सेवन से जामली क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कोई बड़ी बीमारी से जूझना पड़ सकता था।

इस बारे में जब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान से बात की गयी तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए डिपो धारक को सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली खाद्य सामग्री की उचित जांच के बाद ही वितरण किये जाने की बात भी कही।