जिला मंडी में जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील मकरीङी के अंतर्गत गांव कोटला नेरी डाकघर चिम्हणू के जय सिंह ने जनवरी 2017 में सेब के M-11और M-12 वैरायटी के कुछ पौधे प्लांट किए थे जो तीसरे वर्ष में फल देने लग पड़े हैं। इस बार इनके यहां पहली बार 40 किलो सेब का उत्पादन हुआ है। सेब की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है और साइज भी उम्दा है। इस समय इन्होंने सेब के 20 पौधे, कीवी, स्ट्रॉबेरी, चीकू, दालचीनी, चेरी, काला अंगूर, कॉफी इत्यादि के पोधे लगाऐ हैं जिनमें से सेब फल देने लग पड़े हैं।
इसके अतिरिक्त इन्होंने बेर की एक वैरायटी "थाईलैंड एप्पल बेर" भी लगाया है जिसके ऊपर वर्तमान में फल लगे हुए हैं यह पेड़ साल में दो बार बेर के फलों की फसल देता है। इस पौधे को इन उन्हें मध्य प्रदेश दमोह से सचदेवा टिशू कल्चर लैब से ऑनलाइन मंगवाया था। इसके अलावा इन्होंने चंदन के पांच पेड़, रुद्राक्ष, अमरूद इत्यादि के पेड़ भी तैयार किए हैं। युवा पीढ़ी से इनका अनुरोध है कि यदि युवा फल और सब्जी उत्पादन का व्यवसाय अपनाएं तो इन्हें घर बैठे ही रोजगार प्राप्त होगा।