प्रदेश में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 फरवरी तक छुटियां है जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों को कोरोना के चलते 31 जनवरी तक बंद रखा गया है। ऐसे में 31 जनवरी को प्रदेश केबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार निर्णय करेगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूलों को खोलने को लेकर 31 तारीख को कैबिनेट में बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए आम लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें मिलेजुले सुझाव आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है।