धर्मशाला: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला की ओर से भारत की आजादी के 75 वर्ष के उत्सव ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के मौके पर हिमाचल प्रदेश के धावकों के लिए राज्य स्तरीय नकद पुरस्कार पर आधारित ग्रेट हिमालयन/राज्य स्तरीय ओपन मैराथॉन 2021-22 का आयोजन 10 मई सुबह 7 बजे खेल परिसर धर्मशाला में किया जा रहा है।
जिला कांगड़ा खेल अधिकारी एनपी गुलेरिया ने कहा कि एडीएम कांगड़ा की अद्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ और पुलिस विभाग को ट्रेफिक, जल शक्ति विभाग को पानी तथा चिकित्सा विभाग को एम्बुलैंस, डॉक्टर व पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ओपन मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए चिन्हित स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग की 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए प्रथम 10 पुरस्कार 31 हजार रुपये से एक हजार रुपये, महिला वर्ग की 10 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम 10 पुरस्कार 21 हजार रुपये से एक हजार रुपये, अंडर-20 वर्ग के लड़के व लड़कियां की 8 किलोमीटर की दौड़ के लिए प्रथम 10 पुरस्कार 15 हजार रुपये से एक हजार रुपये, अंडर-16 वर्ग के लड़के व लड़कियों की 6 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम 10 पुरस्कार 11 हजार रुपये से एक हजार रुपये, अंडर-14 वर्ग के लड़के व लड़कियों की 4 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम 10 पुरस्कार आठ हजार रुपये से एक हजार रुपये, पुरूष व महिला(30 से 50)वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ के प्रथम 10 पुरस्कार 6 हजार रुपये से एक हजार रुपये, पुरूष व महिला(51 से 60)वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ के प्रथम 10 पुरस्कार 6 हजार रुपये से एक हजार रुपये तथा वरिष्ठ नागरिक/सभी आयु वर्ग की तीन किलोमीटर दौड़ के प्रथम 10 पुरस्कार 6 हजार रुपये से एक हजार रुपये की पुरस्कार राशि विजेताओं को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैराथान में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने साथ आयु प्रमाण पत्र की मूल प्रति या सत्यापित फोटो प्रति तथा हिमाचली बोनाफॉइड प्रमाण-पत्र अथवा किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी फोटो प्रमाण-पत्र साथ लाएं। उन्होंने बताया कि ग्रेट हिमालयन रन/राज्य स्तरीय ओपन मैराथॉन 2021-22 हेतू पंजीकरण करने के लिए 05 मई, 2022 तक ऑनलाइन फार्म भरें। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी अपने मूल दस्तावेजों सहित जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में दिनांक 10 मई, 2022 प्रातः 7 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए जल-पान की व्यवस्था भी खेल कार्यालय द्वारा की जाएगी।