Follow Us:

पालमपुर: डायबिटीज पर लोगों को किया जागरूक

|

कांगड़ा: उपमंडल धीरा की ग्राम पंचायत चौकी में ‘द हंस फाउंडेशन’ की टीम भवारना (Block) द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. ‘द हंस फाउंडेशन’ की टीम द्वारा गांव के (37) लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर विशाल नागपाल ने लोगों को डायबिटीज (मधुमेह) रोग से होने वाले लक्षण कारण बचाव उपचार के बारे में लोगों को विशेष जानकारी मुहिया करवाई .

इसके उपरान्त अंत में लोगों ने ‘द हंस फाउंडेशन’ की टीम का धन्यवाद किया. जिसमें प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर रुख़सार, चिकित्सक विशाल नागपाल, एसपीओ माया दास, फार्मासिस्ट दुष्यंत, लैब टेक्नीशियन सतेंद्र सिंह, पायलट राजीव कुमार शामिल रहे.