Follow Us:

द हंस फाउंडेशन द्वारा मौसमी बीमारियों के प्रति किया जागरूक

|

आज पंचायत द्रोगणु के एक गांव कंडी के लोगों को चिकित्सक नितिन धीमान द्वारा लोगों को मौसमी बीमारियों के चलते जागरूक किया। जैसे कि सर्दी, खांसी, ज्वर इत्त्यादि उनके लक्षण, बचाब और खान पान का खास तौर से ध्यान देने को कहा। साथ में उच्च रक्तचाप की बिमारी के प्रति जागरूक किया गया ।

इससे बचने के उपाय बताए और खाने मैं नमक का कम उपयोग बताया।खास तौर पर सुबह की सैर करने के लिए बताया। टीम के साथ सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमरदीप सिंह फार्मासिस्ट दीक्षा एलटी अर्पिता शर्मा चालक संजय शामिल रहे।