Follow Us:

पालमपुर: “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” पर जागरूकता कार्यक्रम

|

द हंस फाउन्डेशन की टीम भवारना से प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर रुखसार द्वारा “अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस” पर रोटरी सेवा आश्रम (विषेश दिव्यांग बाल आश्रम), पालमपुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदि जैसे जीवन के हर पहलू में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों तथा उनके हितों को प्रोत्साहित एवं जागरुक किया गया।

द हंस फाउन्डेशन से प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर द्वारा बच्चों के कौशल के प्रति सम्मान भाव एवं प्रोत्साहन दिया गया, जिसमें उनके द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर गतिविधियां आयोजित कराई गई, प्रतियोगता कार्यक्रम में बच्चों ने इच्छास्वरूप व हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया।

साथ ही हंस फाऊंडेशन की टीम भवारना द्वारा आश्रम के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। आश्रम की स्पेशल एजुकेटर इंचार्ज एवं वार्डन श्रीमती कामिनी मिश्रा के अनुसार वृद्ध एवं बाल दिव्यांजनों हंस फाउन्डेशन की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच व उपचार कराया गया। कार्यक्रम के दौरान CORD के सुपरवाइजर संजीव गुप्ता व हंस फाउंडेशन टीम भवारना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।