हिमाचल प्रदेश में अब कम हो गया है मॉनसून का कहर! अब प्रदेश में कम बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. इसी के साथ धूप खिलने से दिन के तापमान मे वृद्धि होगी. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड पड़ने लगी है.
आपको बता दें पिछले कल कहां पर कितना न्यूनतम-अधिकतम तापमान रहा. शिमला 14.8, 24.0, सुंदरनगर 16.7, 31.4, भुंतर 16.1, 33.4, धर्मशाला 18.2, 29.7, ऊना 21.4, 35.7, नाहन 22.2, 27.5 रहा है.