शिमला गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार देशभर में बैंड की धुनें बज रही हैं। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक कारोना योद्धाओं के सम्मान में ये मधुर धुनें कानों में गूंजती रहेगी। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में भी पुलिस बैंड की मधुर धुनों ने समूचा माहौल संगीतमय कर दिया। पुलिस बैंड वाली देश भक्ति की धुनों ने जहां रिज मैदान को देश भक्तिमय कर दिया तो वहीं हिंदी और पहाड़ी धुनों को सुनने के लिए राहगीरों के पांव ठहर गए।
भारत 15 अगस्त को एक बार फिर अपनी आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। कारोना काल के चलते हो सकता है कई सरकारी आदेशों का पालन इस समर में करना पड़े। इसी के चलते कारोना योद्धाओं के लिए ये बैंड बजाया जा रहा है। क्योंकि कारोना काल में देश की सेवा में कारोना योद्धाओं ने अपनी जान तक कि बाजी लगाई है। इनको याद करते हुए व जो योद्धा अभी भी अपनी जान जोख़िम में डाल कर कोविड की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे योद्धाओं के सम्मान में ये बैंड की धुनें बजाई जा रही हैं।