ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश इकाई ने आज ट्रक और निजी बसों की हड़ताल का फैसला लिया था। फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष लेखराज वर्मा ने कहा था कि सभी व्यवसायिक वाहन खडे़ रहेंगे औऱ मौटर व्हीकल एक्ट में ट्रांसपोर्ट विरोधी संशोधनों का विरोध करेंगे। उनकी मांग यह रहेगी कि भारी जुर्माने का प्रावधान हो। इसलिए पूरे प्रदेश में ट्रक, टेंपो, टैक्सी और निजी बसों के ड्राईवर, कंडक्टर हड़ताल पर रहेंगे। लेकिन जिला कांगड़ा में हड़ताल का असर देखने को नहीं मिल रहा है।
निजी बस ऑपरेटर यूनियन जिला कांगड़ा के प्रधान ने बताया कि हड़ताल में जिला कांगड़ा का कोई भी ऑपरेट शामिल नहीं होगा। क्योंकि यह हड़ताल उनकी सहमति से नहीं हो रही है जिस कारण वह इस हड़ताल का विरोध करते हैं। वह अपनी बसों को रोजाना रुट की तरह चलाएंगे। जिन मुद्दों पर ऑल इड़िया ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन हड़ताल करने जा रही है। उनमें से लगभग सभी मुद्दों को जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर युनियन केंद्र औऱ प्रदेश सरकार के धयान में ला चुकी है और इसमें पासिंग लैट फीस पेनल्टी को वापस भी ले चुकी है। ग्रीन टैक्स का मुद्दा प्रदेश सरकार के विचाराधीन है।