Follow Us:

प्रदेश में बढ़ रही पर्यटकों की दबंगई, DGP ने नाकों पर गाड़ियों की चेकिंग करने के दिए आदेश 

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की दबंगई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी खबरें भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। बुधवार को भी ऐसा ही एक वीडियो पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है जिसमें पंजाब के कुछ पर्ययक बीच रास्ते गाड़ी रोककर तलवार लहराते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो वायलर होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है। 

डीजीपी संजयु कुंडू ने पर्यटकों द्वारा की जा रही इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं। कुंडू ने जिला पुलिस अधिरियों को कहा कि वे संबंधित क्षेत्रों में स्थापित नाकों और प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की गाड़ियों की नियमित तौर से चेकिंग करें। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति हथियार के साथ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

साथ ही उन्होंन नाका अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि नाका प्रभारी अपने विवेक का उपयोग करना चाहिए और एक दृढ़ संकल्प में आना चाहिए कि पर्यटक अपनी उम्र, कपड़े, नशे और अन्य व्यवहार को देखकर राज्य में हंगामा कर सकते हैं।