Follow Us:

SC द्वारा मांगी गई अधिकारियों के नामों की लिस्ट जल्द ही कोर्ट में दी जाएगी: CM

पी. चंद |

कसौली गोलीकांड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उस समय के अधिकारियों को सूचि हासिल कर रही है। जल्द ही अधिकारियों के नामों की लिस्ट कोर्ट में दे दी जाएगी। रही कार्रवाई की बात तो सुप्रीम कोर्ट में मामलाविचाराधीन है औऱ जो कोर्ट के आदेश होंगे उसका पालन किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण के समय पर अधिकारी की सूची मांगी थी।

5 बीघा तक के अवैध कब्जाधारकों को राहत देने के लिए सरकार करेगी विचार: मुख्यमंत्री

शिमला के जुब्बल में अवैध कब्ज़ा हटाने के नाम पर बेघर हुए किसानों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने  क़ानूनी पहलू पर विचार कर इन किसानों को राहत देने की बात कही है। सीएम ने कहा की न्यायालय के आदेश पर कब्जे हटाए जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय के आदेशों का पालन करना हमारा दायित्व है उस का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े कब्ज़ाधरकों को अलग से देखने की  जरुरत  है लेकिन, छोटे कब्जधारकों को अलग से देखना चाहिए। उन्होंने कहा ठियोग के विधायक ने उनके ध्यान में मामला लाया है और कानूनी तौर पर इस पर सोचा जाएगा।