Categories: हिमाचल

4 सितंबर को होगी HPU में हाई पावर कमेटी की बैठक, छात्र संघ चुनाव पर होगा फैसला

<p>हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेज में बैन छात्र संघ चुनाव का अंतिम फैसला 4 सितंबर को आ सकता है।&nbsp; विश्वविद्यालय कुलपति ने छात्र संघ चुनावों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। इस बैठक में छात्र संघ चुनाव होने या ना होने पर निर्णय लिया जाएगा।&nbsp; विवि प्रशासन ने इस पर फैसला लेने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया था। विवि डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में ये कमेटी बनाई गई थी।&nbsp; इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कुलपति को दे दी है.</p>

<p>विवि कुलपति को दी गई रिपोर्ट पर ही बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे. हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को विवि के सभी विभागों के विभागाध्यक्षयों के साथ ही कॉलेज&nbsp; प्रिंसिपल से छात्र संघ चुनावों पर ली गई राय के आधार पर तैयार किया गया है। रिपोर्ट में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया की भी पूरी जानकारी शामिल की गई है। अब 4 सितंबर को होने वाली बैठक पर ही छात्र संघ चुनावों का भविष्य टिका हुआ है।</p>

<p>चुनावों की बहाली की मांग को लेकर छात्र संगठन आए दिन धरना ओर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सगठनों की एक ही मांग है कि छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए और विवि सहित कॉलेजों में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएं। एबीवीपी और एसएफआई ने छात्र संघ चुनाव को अपनी अंदोलन की रणनीति में सबसे ऊपर रखा है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे में छात्र संघ चुनावों की बहाली को शामिल किया था। यही वजह है कि अब छात्र इस मांग को पूरा करने पर अड़े हैं। सरकार और विवि प्रशासन असमंजस की स्थिति में है कि जिस छात्र हिंसा को देखते हुए चुनाव बैन किए गए हैं उन्हें कैसे बहाल किया जाए।</p>

<p>गौरतलब है कि प्रदेश में साल 2014 में छात्र हिंसा को बढ़ता देख विवि के पूर्व कुलपति प्रो.एडीएन वाजपेयी ने सरकार की सहमति से छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाया था, तब से लेकर बीते सत्र तक विवि ओर कॉलेजिस में चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से मेरिट के आधार पर ही करवाए जा रहे हैं।</p>

<p>छात्र संगठन साल 2014 से ही चुनाव पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिक्षण संस्थानों में शांति बनाए रखने के लिए इन चुनावों पर लगा प्रतिबन्ध नहीं हटाया लेकिन अब भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद छात्र संगठन एक बार फिर से चुनावों की बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

बाहर से आने वाले ऐशगाह न बनाएं हिमाचल को: राज्यपाल

  Shimla: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश में गरमाए सियासी माहौल…

4 hours ago

हिमाचल में चलेगा योगी मॉडल, हर भोजनालय पर पहचान पत्र लगाना अनिवार्य

  Shimla:योगी माडल को हिमाचल अपनाने जा रहा है। यूपी की तर्ज पर हर भोजनालय,…

5 hours ago

आपसी रंजिश में चली गोलियां, एक गंभीर, भड़के ग्रामीणों ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन किया जाम

  Bilaspur: उपमंडल श्री नयना देवी जी के बैहल में आपसी रंजिश के चलते हुए…

5 hours ago

ए. शैनामोल मंडी की नई मंडलायुक्त, संदीप कदम को शिमला की जिम्मेदारी

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश क्लिक करें और पढें पूरी सूची Shimla:…

9 hours ago

HP Board परीक्षाओं में 50% प्रश्न होंगे योग्यता आधारित, जानें नई व्यवस्था

  धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी…

10 hours ago

Mandi: पति को कुंए में डूबा देख पत्‍नी ने भी लगाई छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

मंडी के रखोह के कलोह गांव की घटना मृतक वार्ड पंच और पत्‍नी थी आशा…

11 hours ago