पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के आसमान को बादलों ने ढक लिया है। जिससे एक बार फिर बारिश और बर्फ़बारी के आसार बन गए है। अगले 6 दिनों तक प्रदेश में मौसम ख़राब रहेगा। 6 जनवरी तक मौसम अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 1 और 2 जनवरी को ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी और कुछ निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। जबकि 4 जनवरी से विक्षोभ एक और आ रहा है जिसका असर 6 जनवरी तक रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के चम्बा, मंडी, किन्नौर, कुल्लू और मंडी में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।