जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए कई मंत्र दिए। बुधवार को मंडी में हिम सुरक्षा अभियान के शुरूआत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय दिए। महेंद्र सिंह जो खुद कोरोना से पीड़ित हुए थे व आईजीएमसी शिमला में भर्ती रहने के बाद वहां इलाज से असंतुष्ट होकर अपने घर धर्मपुर जाकर आईसोलेट हो गए थे ने कोरोना पीड़ितों के लिए कई तरह के टिप्स मीडिया के माध्यम से दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग शाकाहारी हैं उन्हें कोरोना पीड़ित होने पर गुच्छी की सब्जी व सूप का सेवन करना चाहिए। इसमें सोयाबीन की दाल भी लाभ देती हैं।
उन्होंने बताया कि उनका यह व्यक्तिगत अनुभव है कि कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी भले ही कोई कितना भी क्षमतावान हो यह बीमारी शरीर के अंगों को कहीं न कहीं नुकसान पहुंचा ही देती है। महेंद्र सिंह ने कहा जो लोग दिल के मरीज हैं, जिन्हें शुगर, किडनी, फेफड़ों आदि की बीमारी है उन्हें यदि नाक बहने, छींकें आने या बुखार की शिकायत होती है या फिर संघने की क्षमता कम हो जाती है, किसी चीज का स्वाद नहीं लगता तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाना चाहिए। यदि व्यक्ति को कोई इस तरह की बीमारी नहीं है और रोग के लक्षण भी नहीं है तो अपना इलाज घर में ही सावधानी से दूरी बनाए रख कर करना चाहिए। उन्होंने यह भी सपष्ट किया कि यह जो रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है यह किसी को डराने धमकाने के लिए नहीं लगाया गया है, किसी को तंग करने के लिए नहीं है बल्कि बचाव के लिए है। जहां तक होटल ढावों के संचालकों को परेशानी होने का सवाल है तो सरकार इस पर विचार करके कोई हल निकालेगी।
एक सवाल के जवाब में महेंद्र सिंह ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों में भी कोरोना पीड़ितों का इलाज होगा। पंचायत चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि जब बिहार में चुनाव हो सकते हैं तो हिमाचल में पंचायत चुनावों में क्या दिक्कत है। ये चुनाव समय पर होंगे। विधानसभा सत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। मंडी में तेजी से फैल रहे कोरोना के बारे में उन्होंने कहा कि पांच हॉट स्पॉटों की पहचान की गई है। मेडिकल कालेजों जहां पर कोविड अस्पताल बनाए गए हैं में युवा डाक्टर तैनात करने के सवाल पर महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि लोगों को सही व तुरंत इलाज मिले।