Follow Us:

विधायक की अपनी ही पंचायत में पेयजल नहीं तो पूरे विधानसभा क्षेत्र का क्या हाल होगा: अजय महाजन

मनोज धीमान |

विधानसभा क्षेत्र नूरपुर इस समय पेयजल समस्या से जूझ रहा है लेकिन स्थानीय विधायक इस समस्या से आंखे मूंदकर बैठे है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने कहा कि मौजूदा विधायक की अपनी ही पंचायत पेयजल समस्या से दो चार हो रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों ने पंप हाउस पर ताला लगा दिया था।

अजय महाजन ने विधायक पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अगर विधायक की अपनी पंचायत में ही पेयजल समस्या का यह हाल है तो पूरी विधानसभा में किस प्रकार की पेयजल समस्या होगी इसका अंदाजा स्वंय लगाया जा सकता है। उन्होंने विधायक राकेश पठानिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने चुनावों से पहले नूरपुर शहरवासियों से दिन में दो बार पानी देने की घोषणा की थी। लेकिन शहर में दिन में दो बार की बजाए सप्ताह में दो बार पेयजल सप्लाई हो रही है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता ने उनके वादों पर भरोसा कर उन्हें बहुमत प्रदान किया था ताकि वो क्षेत्रवासियों की समस्या का निवारण कर सकें। लेकिन विधायक मंत्री बनने के प्रयासों में ही इतने मशगूल हो गए हैं कि जनता की समस्याओं का ध्यान ही नहीं रहता। उन्होंने कहा कि विधायक शीघ्र अति शीघ्र पेयजल समस्या का निवारण कर जनता को राहत प्रदान करें अन्यथा जनता के साथ उन्हें मुखर होना पड़ेगा।