रोहतांग सुरंग के माध्यम से लेह-लद्दाख की सीमा पर बैठे प्रहरियों तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। साथ ही लाहुल घाटी भी साल भर मनाली से जुड़ी रहेगी। इस टनल का कुछ काम अभी बाकी रह गया है। इसी के चलते सीमा सड़क संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब 25 दिसंबर से निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग के अंदर कंक्रीट का काम शुरू होना है, जिस कारण गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत आ सकती है।
उन्होंने कहा कि जिलाधीश लाहौल स्पीति और उपमंडल अधिकारी नागरिक मनाली के आग्रह पर सीमा सड़क संगठन के रोहतांग परियोजना ने लोगों की सुविधा के लिए गाड़ियों की आवाजाही की इजाजत दी थी। सीमा सड़क संगठन ने दोनों अधिकारियों के कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने बहुत ही संयम और धैर्य से काम लेते हुए जहां जरूरतमंद लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की है। वहीं, ट्रैफिक को भी नियंत्रण में रख कर हमारा सहयोग किया है।