सीटू द्वारा शिमला में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य समेलन के अवसर पर आज शिमला के सब्जी मंडी मैदान में एक रेली का आयोजन किया गया । इस रेली में सी आई टी यु के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सीटू के अखिल भारतीय महासचिव व पूर्व सांसद तपन सेन ने बताया की आज के समय में जिस तरह से मजदूरो का शोषण हो रहा हे और देश में बेरोजगारी बढ़ी है वह खासकर युवाओं के लिए चिंता की बात है । केंद्र सरकार नव उदारवादी नीति पर काम कर रही है जो देश की इंडस्ट्री को खत्म करके विदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा देती है । उसे देश में लागू कर रही है जिससे युवाओं के रोजगार पर बड़ा हमला हुआ है।
देश में आर्थिक मंदी का सबसे जयादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर हुआ है जिसमे 15 लाख लोगो की नौकरियां गयी हैं। देश में बेरोजगारी बढ़ी है और मोदी सरकार सोई हुई है। देश की जीडीपी में योगदान देने वाले किसान, मजदूर वर्ग के रोजगार पर बहुत बुरा असर पड़ा है। जीडीपी की दर गिरकर 5 % पर पहुंच गयी और औधिगिक विकास की दर 2 % से नीचे चली गयी है जो देश के लिए चिंता की बात है । सीटू इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी तीन दिन शिमला में रणनीति तेयार करेगी और केंद्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन की रूपरेखा तेयार की जाएगी ।