हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिमला में रैली निकाली और धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। 2003 के बाद जो भी कर्मचारी सरकारी सेवाओं में आए उनके लिए पेंशन का प्रावधान नहीं है। जबकि नेताओं की पेंशन और अन्य सुविधाओं पर देश का करोड़ों रुपए ख़र्च किए जा रहें हैं।
यू पेंशन स्कीम महासंघ के जिला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा 2009 को जारी अधिसूचना को लागू नहीं कर रही है। इस अधिसूचना के अनुसार न्यू पेंशन के कर्मचारियों को निधन और अपंगता की स्थिति में पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन हिमाचल में इसे लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाली की ओर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। इससे कई साल तक सेवाएं देने के बाद भी कर्मचारियों को पेंशन लाभ नहीं मिल पा रहे।