ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू के कलाकार अपने लोकप्रिय नाटक ‘चिड़िया के बहाने’ का मंचन 2 फरवरी को चंडीगढ़ में नेशनल थिएटर फेस्टीवल में करने जा रही है। चंडीगढ़ में नाट्य संस्था टीएफटी द्वारा आयोजित किए जा रहे विंटर नेशनल थिएटर फेस्टीवल में शाम साढ़े 6 बजे सेक्टर 23 स्थित बाल भवन के नटरंग ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
संस्था के कलाकार नाटक के बेहतरीन प्रदर्षन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित और निर्देर्शित नाटक हिमाचल की प्रसिद्व लोकनाट्य शैली ‘भगत’ में तैयार किया गया है। नाटक एक चिड़िया की आढ़ में देश के भ्रष्ट तंक्त्र और हर आदमी की अपनी स्वार्थ सिद्धि की फितरत को हास्य व्यंग्य से उकेरा गया है।