एचआरटीसी कर्मियों की मनमानी आम जनता सहित किसानों पर भी भारी पड़ रही है और उन्हें मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही वाक्या सुंदरनगर में पेश आया है जब पठानकोट जाने वाली सुदरनगर डिपो की बस नंबर (HP-31B-3137) के परिचालक द्वारा बैजनाथ तक 220 किलो कृषि बीज का 1200 रुपए किराया वसूल लिया। जानकारी देते हुए अमित ने बताया कि सुबह तकरीबन 6.30 बजे बस में मटर बीज लोड करवाने के बाद कंडक्टर मनमाने किराए को लेकर अड़ गया और पैसे ना देने पर बदसलूकी करते हुए समान नीचे उतारने की धमकी देने लगा।
वहीं, कंडक्टर द्वारा ना तो सुंदरनगर ना ही बैजनाथ में सामान का टिकट दिया गया और बस को बैजनाथ बस स्टैंड के अंदर भी नहीं ले जाया गया। अमित का कहना है कि प्रति 100 किलो का बैजनाथ का किराया 185 रुपए है और 25 किलो से नीचे समान एक चौथाई किराया लगता है। ऐसे में सामान का किराया पांच सौ रुपए से नीचे बनता है। वहीं शिकायत कर्ता द्वारा इस बाबत उपायुक्त कार्यलय और परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को कम्प्लेंट प्रेषित कर वसूला गया अत्यधिक किराया वापिस लौटाने, मनमानी और बदसलूकी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है इस बाबत छानबीन की जा रही है उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।