Follow Us:

मंडी सदर तहसील में 9 महीने से खाली पड़ा है नायब तहसीलदार का पद, लोग परेशान

बीरबल शर्मा |

जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील में नायब तहसीलदार न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला न्यायलय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करके इस पद को जल्द भरने की मांग की है।

अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा और समीर कश्यप ने बताया कि सदर तहसील में नायब तहसीलदार का पद विगत करीब 9 माह से रिक्त पड़ा हुआ है। जिसके कारण सदर तहसील के निवासियों और याचिकाकर्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पद रिक्त होने के कारण राजस्व कार्यों का सारा बोझ तहसीलदार पर पड़ गया है जो इन दिनों नायब तहसीलदार के कार्यालय का काम भी देख रहे हैं।

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद को भरने के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिससे नायब तहसीलदार नियुक्त हो जाने पर स्थानीय वासियों को राहत मिल सके और उनके कार्य शीघ्रता से हो सकें।