Follow Us:

बिलासपुर: बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी आफत, गेहूं की फसल खराब

सुनील ठाकुर |

बिलासपुर के स्वारघाट में जामली में रात भर चले तेज तूफान और बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी की लकीरें खीच दी हैं। मौसम में अचानक आई तबदीली के कारण कई स्थानों पर फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खास तौर पर गेहूं की फसल तेज हवाओं और बारिश के कारण खेतों में बिछ गई है। फसल गिरने से अनाज की बालिया तहस नहस हो गई हैं।

अभी भी बारिश और तूफान का दौर जारी रहने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि बेमौसमी बरसात के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है समय पर बारिश ना होने के कारण लोगों की फसलें खराब हो चुकी हैं। वहीं, प्रभावित ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।