बिलासपुर में भरी गर्मी में झील का पानी पीने पहुंची एक पालतू गाय दलदली मिटटी में जा फंसी जिसकी सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दलदल में फंसी गाय को बचाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ना केवल अपनी जान जोखिम में डाली बल्कि 4 घंटे तक कड़ी मश्क्कत के बाद सुरक्षित गाय को बहार भी निकाला। गाये का रेस्क्यू का वीडियो भी वायरल हो गया हैं।
दमकल विभाग के कर्मचारियों का रेस्क्यू वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सभी विभाग के कर्मचारी गाय को बचाने के लिए दलदली मिट्टी को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। वहीं, मामले के संबंध में जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया की झील के किनारे दलदली मिटटी में फंसी गाय की जानकारी उसके मालिक द्वारा उनको दी गयी जिसके बाद उनकी टीम ने रेस्क्यू के जरिये पालतू गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर गाय को उसके मालिक को सौंप दिया है।