Follow Us:

HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का रिजल्ट अभी भी पेडिंग

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में कोड नंबर 557 की जूनियर ऑफिस असिस्टेंट  की सीटें बढ़कर जरूर 1150 हो गई हैं। लेकिन, रिजल्ट  कब आएगा इसका अभी कोई पता नहीं है। 10300 लोगों ने लिखित परीक्षा पास करने के बाद टाइपिंग टेस्ट दिया है और अब सभी नतीजों  के इंतज़ार में हैं।

बता दें कि इस परीक्षा का लिखित टेस्ट करीब 6 महीने पहले हुआ था और उसके बाद टाइपिंग टेस्ट भी 2 महीने के प्रोसेस के बाद पूरा हो चुका है लेकिन, अब निगाहें नतीजों का इंतज़ार कर रही है जिसको निकलने में अभी समय लगेगा।

जानकारी के अनुसार अभी तक इसके टेस्ट की कोडिंग का ही काम चल रहा है और उसके बाद इवेल्यूएशन का काम शुरू होगा। इसको लेकर बॉर्ड के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया की सीट जायदा होने के कारण इसके नतीजों में अभी समय लग रहा है और इवेल्यूएशन प्रॉपर होने के बाद ही नतीजा आएगा। उन्होंने कहा कि प्रयास किए जा रहें हैं कि जल्द ही नतीजों की घोषणा हो जाए। उन्होंने बताया की 31 दिसंबर तक इस नतीजे की घोषणा का प्रयास बोर्ड कर रहा है।