शिमला के चौपाल उपमंडल की पंचायत उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए है चौपाल की मधाना पंचायत में प्रधान पद पर विजय प्रकाश चुनाव जीता उनको 378 मत मिले। उनके प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश चुनाव हार गए जिन को 336 मत मिले कुल मतदान 729 और नोटा में 15 मत पड़े इस प्रकार विजय प्रकाश 42 वोटो से जीत दर्ज कर मदाना पंचायत के प्रधान पद पर चुने गए।
उधर, दूसरी पंचायत जावग छबरोग में मुकाबला काफी रोचक रहा प्रधान पद के लिए मैदान में 3 उम्मीदवार थे संदीप कुमार, सोहन चौहान और आशुतोष मैदान में थे। जिन में जवाग छबरोग से संदीप कुमार प्रधान पद का चुनाव जीत गए है संदीप कुमार 320, -सोहन चौहान-287- और आशुतोष को 274 मत मिले कुल मतदान 886 अवैध 7 मत संदीप कुमार 33 मतों से प्रधान पद का चुनाव जीत गए तथा तीसरे उप चुनाव झोकड़ में आशा कुमारी निर्विरोध चुने ली गई है। चौपाल के पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए।
1 पंचायत जवाग छबरोग संदीप कुमार प्रधान बने
2 पंचायत मधाना से विजय प्रकाश प्रधान बने
3 पंचायत झोकड़ से आशा कुमारी निर्विरोध चुन ली गई