शिमला के कोटखाई क्षेत्र के उभादेश की ग्राम पंचायत क्यारवी के अंतर्गत चौगान गलेहा गोविंदपुर सड़क का हाल इन दिनों बदहाल है। इस मार्ग को देखकर यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। पग-पग पर हो रहे गड्ढे और कीचड़ लोगों का निकलना मुश्किल कर रहे हैं।
जिसके चलते गलेहा गोविंदपुर सड़क पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। किसी को जनता की कोई सुध नहीं है। कई वर्षों से अनदेखी के चलते यह सड़क जर्जर हो चुकी है। लोगों को सड़क पर सफर पूरा करने में पसीने छूट जाते हैं।
सड़क में हो रहे डेढ़ से दो फीट तक के गहरे गड्ढे वाहनों को निकलने नहीं देते हैं। अब जबकि, सेब सीजन सिर पर आ गया है। ऐसे में सड़क की ख़स्ता हालत बागवानों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। लोगों ने सड़क की दुर्दशा पर रोष ज़ाहिर करते हुए जल्द इसको ठीक करवाने की मांग उठाई है।